Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:13 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


आरसीपी ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

आरसीपी ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

नालंदा 06 अगस्त (वार्ता) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के उनके खिलाफ कथित तौर पर अवैध रूप से करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित किए जाने के आरोप से आहत होकर आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने शनिवार को नालंदा स्थित अपने घर पर संवाददाताओं से बातचीत में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को एक-एक कर खारिज करते हुए कहा कि बगैर किसी सबूत के ही झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में अभी तक उन्हें किसी भी तरह का पत्र पार्टी की ओर से नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि गांव के दूसरे व्यक्ति से पूछने से पहले उनसे पूछना चाहिए था।

श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय पार्टी के लिए समर्पित किया है। बिहार का कोई भी ऐसा जिला नहीं जहां वह संगठन की मजबूती के लिए और पार्टी कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में साथ खड़े नहीं हुए हो।

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बगैर किसी नेता का नाम लिए हुए कहा कि आज वही लोग उनके खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं जो कभी पार्टी के खिलाफ बिहार विधानसभा के चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बने हुए थे। अपने ऊपर लगे आरोप से आहत होकर उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद उनके पास नालंदा स्थित पैतृक आवास के अलावा अन्य कोई स्थान नहीं है, तभी तो अपने पैतृक आवास पर ही रह रहे हैं।

उपाध्याय सूरज

जारी (वार्ता)

image