Friday, Oct 11 2024 | Time 17:59 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति का पुनर्गठन

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति का पुनर्गठन

नयी दिल्ली 01 अक्टूबर (वार्ता) सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति का पुनर्गठन किया है। नयी समिति अब सात से नौ अक्टूबर तक होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में निर्णय लेंगे।

आरबीआई अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में छह सदस्य होते हैं: आरबीआई के तीन सदस्य और तीन केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45जेडबी द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सरकार ने आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति का पुनर्गठन किया है।

इस समिति के अध्यक्ष भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर होते हैं। इसके साथ ही भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर, मौद्रिक नीति के प्रभारी सदस्य होते और भारतीय रिजर्व बैंक का एक अधिकारी जिसे केंद्रीय बोर्ड द्वारा नामित किया जाता है सदस्य होता है।

इसके अतिरिक्त सरकार तीन सदस्यों को नामित करती है जिसमे दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के निदेशक प्रो. राम सिंह, अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य और औद्योगिक विकास अध्ययन संस्थान नई दिल्ली के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नागेश कुमार शामिल हैं। इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से चार वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो लागू होगी।

शेखर

वार्ता

More News
टीसीएस के उम्मीद से कमजोर परिणाम से शेयर बाजार  में गिरावट

टीसीएस के उम्मीद से कमजोर परिणाम से शेयर बाजार में गिरावट

11 Oct 2024 | 5:19 PM

मुंबई 11 अक्टूबर (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के परिणाम उम्मीद से कमजोर रहने से टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा आईसीआईसीआई बैंक और मारुति समेत चौदह कंपनियों में हुई बिकवाली से पिछले दिवस की तेजी गंवाकर शेयर बाजार आज गिर गया।

see more..
image