Friday, Mar 29 2024 | Time 05:47 Hrs(IST)
image
खेल


ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरस्कार राशि में रिकॉर्ड इजाफा

ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरस्कार राशि में रिकॉर्ड इजाफा

सिडनी, 24 दिसंबर (वार्ता) साल के पहले ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 की पुरस्कार राशि में इस बार भारी भरकम इजाफा किया गया है और इसे चार करोड़ 91 लाख डॉलर पहुंचा दिया गया है।

टूर्नामेंट अधिकारियों ने मंगलवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला और पुरुष एकल के विजेता को इस बार रिकॉर्ड 28.4 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जायेगी जबकि उपविजेता को 14.2 लाख डॉलर मिलेंगे।

प्रायोजन और अंतराष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट की धाक बढ़ने की वजह से पिछले एक दशक में टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि दोगुनी से भी अधिक हो गयी है।

टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टाइले ने पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी को लेकर कहा है कि राशि में वृद्धि खिलाडियों का खेल में हर स्तर पर समर्थन करने के लिए की गयी है।

टाइले ने कहा, “ जैसा कि हम हर वर्ष करते हैं, इस वर्ष भी हमने हर राउंड के बाद पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की है, जिससे टूर्नामेंट के एकल और युगल मुकाबलों के शुरूआती राउंड में भी खिलाडियों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी।”

उन्होंने बताया कि पहले मुख्य राउंड में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को भी 62 हजार डॉलर की राशि दी जाएगी जबकि सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों को सात लाख 19 हजार डॉलर मिलेंगे।

इसके अलावा क्वालिफायर्स के पहले ही राउंड में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को भी 13 हजार 800 डॉलर दिए जायेंगे। वर्ष 2018 के मुकाबले इस राशि में 33.3 प्रतिशत की वृद्धि की जा चुकी है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन अगले वर्ष 20 जनवरी से 2 फरवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में खेला जाएगा।

जतिन,राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image