Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:43 Hrs(IST)
image
भारत


चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के कारण रेड अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के कारण रेड अलर्ट जारी

नयी दिल्ली, 17 मई (वार्ता) चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ सोमवार शाम तक गुजरात के समुद्र तट से टकराएगा और रात को पोरबंदर एवं महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट को पार करेगा।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुजरात और दीव तटों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुये आज यह जानकारी दी।



आईएमडी की ताजा जानकारी के अनुसार विकराल रूप धारण कर चुका चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ पिछले छह घंटों के दौरान करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व-मध्य अरब सागर से होता हुआ उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है।

‘ताउते’ के कारण सोमवार से लेकर मंगलवार दोपहर तक गुजरात के अधिकतर हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश और कुछ स्थानों पर भारी या बहुत भारी वर्षा हो सकती है। गुजरात तट से टकराने के दौरान इस चक्रवाती तूफान की रफ्तार 155-165 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।

इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने ‘ताउते’ से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने निचले तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

‘ताउते’ के कारण मुंबई में भारी बारिश हो रही है और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं को देखते हुये बांद्रा-वर्ली सी लिंक को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और लोगों को इसकी जगह दूसरा मार्ग अपनाने के लिए कहा गया है। पश्चिम रेलवे ने 50 से अधिक ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी है। इस बीच ठाणे जा रही एक ट्रेन पर पेड़ का एक तना गिरने के कारण उपनगरीय घाटकोपर और विख्रोली के बीच मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये गुजरात में निचले तटीय इलाकों से करीब 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके अलावा रविवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 54 टीमों को तैनात किया गया है।

प्रियंका जितेन्द्र

वार्ता

More News
भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल(वार्ता) आम आदमी पार्टी ने देशवासियों को संविधान और लोकतंत्र बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो फिर इस देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे।

see more..
मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक वक्तव्यों के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ विभिन्न शिकायतों पर दोनों पार्टियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

see more..
व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां अब 'व्हाट्सएप' पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

see more..
मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में रेडियो टीवी के माध्यम से सिर्फ झूठ की वाणी ही प्रसारित तथा प्रचारित होती रही और विकास की गाड़ी का पहिया ठप पड़ गया है।

see more..
‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

25 Apr 2024 | 1:31 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता)आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील की।श्री भारद्वाज और नयी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों में पंपलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से तानाशाही सरकार को हटाने के लिए करने की अपील की।

see more..
image