Thursday, Apr 18 2024 | Time 08:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में कमी

आंध्र में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में कमी

विजयवाड़ा, 05 सितंबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 10,825 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 4.88 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान रिकाॅर्ड 11,941 मरीजों के पूरी तरह संक्रमण मुक्त होने से स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 78 फीसदी के पार हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या काफी अधिक रही जिसके कारण सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गयी है जो कि राहत की बात है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,00,880 रह गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,87,331 हो गयी। इस दौरान रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 3,82,104 हो गयी। इस दौरान 71 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 4,347 पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78.40 प्रतिशत पहुंच गयी जो शुक्रवार को 77.68 फीसदी थी।

राहत की एक और बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलाें में 1,187 की कमी आने से इनकी संख्या 1,00,880 रह गई जो शुक्रवार को 1,02,067 थी।

सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे स्थान पर है।

संजय.श्रवण

वार्ता

image