राज्य » राजस्थानPosted at: May 13 2022 8:12PM जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये किये जाए अथक प्रयास- धारीवाल

जयपुर, 13 मई (वार्ता) राजस्थान के शहरी निकाय मंत्री शान्ति धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार की जन कज्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुये आमजन को राहत देने के लिये हर संभव प्रयास किये जाए।
जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री धारीवाल आज यहां कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले, इसके लिए शत-प्रतिशत लोगों का पंजीयन कराये तथा अन्य निजी अस्पतालों को भी योजना से जोड़ें।
उन्होंने कहा कि योजनाओं से अनुबंधित निजी अस्पताल के बारे में किसी मरीज द्वारा शिकायत की जाए तो उसकी शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिले में 4 टीमों द्वारा नमूने लिये जाते है जिन्हें जांच के लिये लैब में भेज दिया जाता है जिनकी रिपोर्ट 15 से 30 दिनों के बीच में आ जाती है।
रामसिंह
वार्ता