Friday, Oct 11 2024 | Time 17:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रिलायंस इंन्फ्रा विदेशी मुद्रा बांड से 35 करोड़ डॉलर जुटायेगी, कर्मचारी स्टॉक आप्शन देगी

रिलायंस इंन्फ्रा विदेशी मुद्रा बांड से 35 करोड़ डॉलर जुटायेगी, कर्मचारी स्टॉक आप्शन देगी

मुंबई, 01 अक्टूबर (वार्ता) रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड ने कंपनी के लिये 10 वर्ष की दीर्घावधिक परिपक्वता के विदेशी मुद्रा में अंकित परिवर्तनीय बांड जारी कर एक वैकल्पिक निवेशक कोष कंपनी से 35 करोड़ डॉलर (2,930 करोड़ रुपये) की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों के लिये 850 करोड़ रुपये की स्टॉक ऑप्शन योजना भी मंजूर की है।

कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में बोर्ड के निर्णय की जानकारी देते हुये कहा गया है कि इन बांडों की लांगत अत्यधिक कम ( 5 प्रतिशत वार्षिक की कूपन दर) पर जारी किया जायेगा।

ये बांड बिना जमानत के और परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) होगें। इन्हें वीएफएसआई होल्डिंग्स पीटीई. लि. को जारी किये जायेंगे, जो प्रमुख वैकल्पिक निवेश कंपनी वर्डे इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स, एलपी से सम्बद्ध फर्म है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड ने कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिये कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना (ईएसओएस) को भी मंजूरी दी है। इसके तहत कंपनी 850 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 2.60 करोड़ इक्विटी शेयर प्रदान करेगी, जो इन शेयरों के जारी होने के बाद कंपनी इसकी शेयरों के पांच प्रतिशत के बराबर होंगे।

मनोहर.श्रवण

वार्ता

More News
टीसीएस के उम्मीद से कमजोर परिणाम से शेयर बाजार  में गिरावट

टीसीएस के उम्मीद से कमजोर परिणाम से शेयर बाजार में गिरावट

11 Oct 2024 | 5:19 PM

मुंबई 11 अक्टूबर (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के परिणाम उम्मीद से कमजोर रहने से टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा आईसीआईसीआई बैंक और मारुति समेत चौदह कंपनियों में हुई बिकवाली से पिछले दिवस की तेजी गंवाकर शेयर बाजार आज गिर गया।

see more..
image