Friday, Mar 29 2024 | Time 18:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रेमडेसीवर का संकट दो तीन दिन में समाप्त हो जाएगा- शिवराज

रेमडेसीवर का संकट दो तीन दिन में समाप्त हो जाएगा- शिवराज

भोपाल,12 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में रेमडेसीवर की आपूर्ति जारी है। इसका संकट दो तीन दिनों में समाप्त हो जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि मध्यप्रदेश में रेमडेसीवर की आपूर्ति लगातार जारी है, मुझे विश्वास है कि दो तीन दिन में इसका संकट पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। ये इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में लगातार भेजे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों को ऑफर दिया है कि उन्हें जगह उपलब्ध कराई जाएगी और वे अपना सिस्टम लगाएँ और अपना अस्पताल प्रारम्भ करें। कुछ लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, उनसे चर्चा जारी है। हम हर हालत में बिस्तरों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 2,000 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदने के ऑर्डर दिए गए हैं। मरीज बढ़ेंगे तो सिलेंडर के साथ ही कंसेंट्रेटर भी काम आएंगे। अस्पतालों में आवश्यक उपकरण और दवाओं की कमीं नही हो,यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

सं विश्वकर्मा

वार्ता

image