Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में वर्षा के बीच हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

छत्तीसगढ़ में वर्षा के बीच हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

रायपुर 26 जनवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ में वर्षा के बीच गणतंत्र दिवस परम्परागत हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।राज्यभर में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में ध्वजारोहण किया गया,और देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम राजधानी के पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया गया जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्वजारोहण किया।इसके बाद परेड की सलामी ली।वर्षा के कारण कार्यक्रम को छोटा करना पड़ा।इस कारण स्कूली बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।श्री बघेल ने प्रतिभागी बच्चो से मुलाकात की,और उन्हे भरोसा दिलाया कि उनके कार्यक्रम का जल्द ही वह अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में किसानों की 207 करोड़ रूपए की बकाया राशि माफ करने का ऐलान करते हुए कहा कि इससे राज्य के लगभग 15 लाख किसानों को राहत मिलेगी।उन्होने इस मौके पर अपनी सरकार के एक माह के कार्यकाल में किसानों की 6300 करोड़ रूपए की ऋणमाफी समेत लिए गए कई अहम निर्णयों का उल्लेख किया।

राज्य में कल देर शाम से अधिकांश स्थानों पर वर्षा का क्रम शुरू हो गया था,लेकिन इसके बाद भी राज्यभर से मिली खबरों के अनुसार इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए लोगो के उत्साह में कोई कमी नही थी।जिला मुख्य़ालयों में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रियों एवं विधायको ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

साहू

वार्ता

image