Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:44 Hrs(IST)
image
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी


शोधकर्ताआें ने सबसे कठोर तथा हल्का पदार्थ विकसित किया

नयी दिल्ली 07 जनवरी (वार्ता ) वैज्ञानिकों ने कार्बन के एक प्रकार में रूपांतरण कर विश्व के सबसे हल्के और कठाेर पदार्थ को विकसित किया है। यह कार्बन के द्विआयामी रूप ग्राफिन के टुकडों को आपस में मिलाकर बनाया गया है। यह नया पदार्थ स्पंज की तरह का है और स्टील की तुलना में इसका घनत्व मात्र पांच प्रतिशत तथा मजबूती दस गुना अधिक है। अपने द्विअायामी रूप में ग्राफिन को सबसे कठोर पदार्थ माना जाता है। इस शोध को मैसाचुसेट्स के सिविल एवं पर्यावरण इंजीनियरिंग के तकनीकी विभाग के प्रमुख मार्कस् बुहेलर की अगुवाई में किया गया है अौर इसके नतीजे आज वैज्ञानिक जर्नल “साइंस एडवांसेज“ में प्रकाशित हुए हैं। जितेन्द्र अमित वार्ता

There is no row at position 0.
image