Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


संविधान की मदद से मुद्दों को सुलझाएं: धनखड़

संविधान की मदद से मुद्दों को सुलझाएं: धनखड़

कोलकाता, 26 जनवरी (वार्ता) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को संविधान के तहत सभी मामलों को सुलझाने पर जोर दिया जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से संविधान बचाने की शपथ लेने की अपील की।

श्री धनखड़ ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा, “सभी मुद्दों को संविधान के तहत सुलझाना चाहिए। टकराव नहीं बल्कि समन्वय सही रास्ता है।”

उन्होंने ‘पद्म श्री’ सम्मान पाने वाले राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा, “ कला और शिक्षा के लिए काजी मासूम अख्तर, चिकित्सा के लिए डॉ. सुशोभन बनर्जी और डॉ. अरूणोदय मंडल और कला में मनीलाल नाग को ‘पद्म श्री’ सम्मान मिलने पर ढेर सारी शुभकामनाएं।”

राज्यपाल ने कहा, “पश्चिम बंगाल के अजॉय चक्रवर्ती को कला के क्षेत्र में पद्मभूषण सम्मान पाने के लिए ढेरो शुभकामनाएं।”

उधर, सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया, “इस गणतंत्र दिवस हम सब संविधान बचाने और इसकी प्रस्तावना में निहित संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों को बनाए रखने की शपथ लें।”

शुभम. संतोष

वार्ता

image