श्रीनगर,30 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में ‘अपनी पार्टी’ के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
अपनी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम हसन मीर के नेतृत्व में प्रमुख नेताओं समेत कार्यकर्ता यहां चर्च लेन स्थित पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने हालांकि रैली को श्रीनगर में प्रेस कॉलोनी की ओर बढ़ने की अनुमति नहीं दी।
प्रदर्शनकारी जम्मू -कश्मीर को राज्य के दर्जे सहित सभी लोकतांत्रिक अधिकारों की तत्काल बहाली की मांग करते हुए नारे लगा रहे थे।
इस मौके पर श्री मीर ने संवाददाताओं से कहा कि इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के संबंध में उसके वादों की याद दिलाना है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने वादा किया है कि जम्मू कश्मीर को जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल किया जायेगा लेकिन करीब पांच साल बीत जाने के बाद भी यह वादा अधूरा है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न पहलों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके अधिकारों से और अधिक वंचित किया गया है। उन्होंने कहा , “हम 05 अगस्त, 2019 से पहले मौजूद राज्य का दर्जा बहाल करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार लोगों की भावनाओं का सम्मान करे और उन्हें देश के संविधान के अनुसार सभी अधिकार प्रदान करे।”
पार्टी के शांतिपूर्ण विरोध को रोकने वाली पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक वास्तविक कारण के लिए लोकतांत्रिक तरीके से किया गया शांतिपूर्ण विरोध था और यह निराशाजनक है कि सरकार ने इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन की भी अनुमति नहीं दी। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना एक मौलिक अधिकार है और हर सभ्य समाज में इसकी अनुमति है। इस तरह के विरोध को रोकना सरकार द्वारा कायरतापूर्ण कार्य है और हम इसकी निंदा करते हैं।”
अशोक,आशा
वार्ता