Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:17 Hrs(IST)
image
बिजनेस


परचून की दुकान पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने वाली एडवाइजरी का विरोध

परचून की दुकान पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने वाली एडवाइजरी का विरोध

नयी दिल्ली 17 जुलाई (वार्ता) खुदरा व्यापारी संगठनों ने परचून तथा अन्य खुदरा दुकानों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने संबंधी स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी के विरोध में आज राष्ट्रीय राजधानी में बैठक की और चिंता जताई।

देश भर के 34 खुदरा व्यापारी संगठनों के महासंघ एफआरएआई ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की यह एडवायइजरी उत्पादों के चयन के व्यापारियों के अधिकारों का हनन है। मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में राज्य सरकारों को सलाह दी थी कि तंबाकू उत्पाद सिर्फ स्थानीय निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त दुकानों में ही बेचे जाने चाहिये, ऐसा सुनिश्चित किया जाये। साथ ही जिन दुकानों में बच्चों के गैर-तंबाकू उत्पाद जैसे टॉफी, कैन्डी, चिप्स, बिस्कूट, सॉफ्ट ड्रिंक आदि बेचे जाते हैं वहाँ भी तंबाकू उत्पाद बेचने पर रोक की बात कही गयी थी।

एफआरएआई ने दावा किया कि इस “बेतुके सलाह” को यदि लागू कर दिया गया तो छोटे खुदरा व्यापारियों की आमदनी 40 प्रतिशत घट जायेगी। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 75 लाख छोटे खुदरा कारोबारियों के हितों की रक्षा की अपील की है। साथ ही उसने उन विदेशी गैर-सरकारी संगठनों के खिलाफ जाँच की भी माँग की है जिनके बारे में उसका कहना है कि उन्हीं की सलाह पर सरकार ने यह एडवायजरी जारी की है।

उसने कहा है कि इस एडवायइजरी के लागू होने की स्थिति में हफ्ता वसूलने वाले इंस्पेक्टरों का राज शुरू हो जायेगा। महासंघ के अध्यक्ष आसरे मिश्रा ने कहा “यह न सिर्फ मुक्त व्यापार एवं वाणिज्य पर प्रतिबंध है, बल्कि इससे हफ्ता वसूलने वाले इंस्पेक्टरों का राज दोबारा शुरू हो जायेगा और कारोबार करने की लागत बढ़ेगी।” उन्होंने कहा कि इससे वैधानिक रूप से खरीदे गये तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों और रात के अंधेरे में अवैध तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के बीच का अंतर समाप्त हो जायेगा।

अजीत अर्चना

वार्ता

More News
रुपया पांच पैसे गिरा

रुपया पांच पैसे गिरा

27 Mar 2024 | 11:35 PM

मुंबई 27 मार्च (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे गिरकर 83.34 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

27 Mar 2024 | 7:44 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च, (वार्ता) महिला उद्योग निकाय फिक्की एफएलओ ने भारत की देखभाल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए व्यापक सुधारों का आह्वान किया है, जिससे 1.1 कारोड़ से अधिक नौकरियां पैदा हो सकती हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत महिलाओं को मिलेंगी और एक नए आर्थिक क्षेत्र को अनलॉक किया जाएगा।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

27 Mar 2024 | 7:23 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image