Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार राय का निधन

सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार राय का निधन

पटना 20 जून (वार्ता) सिक्किम, गुवाहाटी और पंजाब-हरियाणा के पूर्व मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार राय का आज निधन हो गया। वह करीब 75 वर्ष के थे ।

श्री राय पिछले काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। उनके एक दामाद डॉ. रविरंजन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं। श्री राय का अंतिम संस्कार आज पटना में गंगा नदी के तट पर गुलबी घाट पर किया जाएगा।

पटना एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे कैलाश राय के पुत्र विनोद कुमार राय का जन्म 26 दिसंबर 1944 को हुआ था । श्री राय ने वर्ष 1968 में अपने पिता के साथ पटना उच्च न्यायालय में वकालत की शुरुआत की । 31 दिसंबर 1988 को उन्हें पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया इसके बाद उनका तबादला इलाहाबाद उच्च न्यायालय कर दिया गया जहां उन्होंने 28 अप्रैल 1994 को पदभार संभाला ।

श्री राय 14 अक्टूबर 2002 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए। इसके बाद 21 फरवरी 2005 से गुवाहाटी और उसके बाद 30 सितंबर 2005 से 26 दिसंबर 2006 तक सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे।

श्री राय के निधन की खबर मिलते ही पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही, सभी वर्तमान न्यायाधीश कई पूर्व न्यायाधीश, महाधिवक्ता ललित किशोर, वरीय अधिवक्ता प्रशांत प्रताप और पटना उच्च न्यायालय के तीनों अधिवक्ता संघ के संयोजक योगेश चंद्र वर्मा उनके घर पर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।

शिवा सूरज

वार्ता

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image