Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:31 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


देशमुख के खिलाफ लगे आरोपों की जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे

देशमुख के खिलाफ लगे आरोपों की जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे

नागपुर, 28 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने उनके विरुद्ध लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे।

श्री देशमुख ने नागपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि इस जांच के बाद इस मामले का सच सामने आ जायेगा।

गौरतलब है कि श्री सिंह ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि श्री देशमुख चाहते थे कि पुलिस अधिकारी मुम्बई में बार, होटल और अन्य प्रतिष्ठानों से 100 करोड़ रुपये उगाही करके उन्हें दें।

इस पत्र के बाद महाराष्ट्र सरकार को झटका लगा था और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने पूरे मामले की गहराई से जांच कराये जाने की मांग के साथ ही श्री देशमुख के इस्तीफे की मांग की थी।

श्री देशमुख ने मीडिया से कहा कि उन्होंने श्री सिंह के उनके विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच कराने की मुख्यमंत्री से मांग की थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराये जाने का फैसला किया है।

श्रवण, उप्रेती

वार्ता

image