Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:57 Hrs(IST)
image
खेल


मैदान में वापसी पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी: इरफान

मैदान में वापसी पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी: इरफान

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (वार्ता) टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का कहना है कि कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट की वापसी पर तेज गेंदबाजों को अन्य खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।

कोरोना वायरस के कारण भारत सहित दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधि ठप्प पड़ी हुई है और ऐसे में खिलाड़ी पिछले तीन महीने से भी ज्यादा समय से मैदान से बाहर हैं और ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं। हालांकि कोरोना के प्रकोप के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज दर्शकों के बिना खेली जा रही है।

इरफान ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं तेज गेंदबाजों को लेकर चिंतित हूं। इन्हें खुद को परिस्थिति के अनुरुप ढालने में चार से छह सप्ताह लगेंगे।”

उन्होंने कहा, “किसी भी तेज गेंदबाज के लिए 25 यार्ड तक दौड़कर 140-150 की स्पीड से गेंदबाजी करना और लगातार गेंदबाजी करते रहना मुश्किल काम होता है।”

शोभित

जारी वार्ता

image