खेलPosted at: Aug 7 2024 11:53PM रेवंत रेड्डी ने न्यूयॉर्क में भारतीय पुरुष नेत्रहीन क्रिकेट टीम से की मुलाकात
न्यूयॉर्क 07 अगस्त (वार्ता) विश्व चैंपियन भारतीय पुरुष नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने अमेरिका के लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की।
मंगलवार को हुई इस मुलाकात के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) के अध्यक्ष और दिव्यांगों के लिए समर्थनम ट्रस्ट के संस्थापक प्रबंध ट्रस्टी डॉ. महंतेश जी. किवादासन्नावर और सीएबीआई के महासचिव शैलेंद्र यादव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ बातचीत की। सीएबीआई के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से तेलंगाना में दृष्टिहीनों के लिए क्रिकेट और दिव्यांगों के लिए समर्थनम ट्रस्ट की विभिन्न पहलों का समर्थन करने का अनुरोध किया।
डॉ. महंतेश जी किवादासन्नावर ने कहा, “सीएबीआई तेलंगाना के मुख्यमंत्री का आभारी है कि उन्होंने उनसे मिलने के लिए समय दिया और मुख्यमंत्री द्वारा अमेरिका दौरे पर उनका स्वागत किए जाने पर खिलाड़ियों को अच्छा लगा।”
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भारतीय पुरुष दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी से मुलाकात की और आगामी आयोजनों में सफलता के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अध्यक्ष और अधिकारियों को दृष्टिहीनों के लिए क्रिकेट पर आगे की चर्चा के लिए हैदराबाद में मिलने के लिए आमंत्रित किया।
राम
वार्ता