Friday, Apr 26 2024 | Time 04:21 Hrs(IST)
image
खेल


राइनोज ने पुड्डुचेरी को 39-32 से हराया

राइनोज ने पुड्डुचेरी को 39-32 से हराया

पुणे, 14 मई (वार्ता) बेंगलुरु राइनोज टीम ने मंगलवार को पारले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के दूसरे ग्रुप मुकाबले में पुड्डुचेरी प्रिडेटर्स को 39-32 के अंतर से हराकर विजयी आगाज किया।

बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए जोन-ए के इस मैच में राइनोज ने पहले और तीसरे क्वार्टर में किए गए अच्छे प्रदर्शन के दम पर यह मैच अपने नाम किया। उसने पहला क्वार्टर 13-5 और तीसरा क्वार्टर 11-6 के अंतर से जीता था। दूसरे क्वार्टर में जीत के साथ पुड्डुचेरी ने मैच में वापसी की थी। चौथे क्वार्टर में हालांकि पांडिचेरी ने अच्छा दमखम दिखाया लेकिन 9-8 की बढ़त के बावजूद वह मैच हार गई।

बेंगलुरु टीम ने शानदार आगाज करते हुए पहले ही क्वार्टर में पुड्डुचेरी को आलआउट कर दिया। पहले क्वार्टर की समाप्ति तक बेंगलुरु की टीम 13-5 से आगे थी। बेंगलुरू के लिए अरुमुगम ने कई सफल रेड लगाए जबकि पुड्डुचेरी की ओर से राकेश कुमार ने अपने डिफेंस से प्रभावित किया लेकिन किसी का साथ नहीं मिल पाने के कारण वह बेंगलुरू पर दबाव नहीं बना सके।

पुड्डुचेरी ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत 5-0 की बढ़त के साथ की और स्कोर कुल 10-13 कर दिया। कप्तान आर सुरेश कुमार ने सफल रेड के साथ टीम को दो अंक दिलाए और राकेश इस क्वार्टर में भी अपना दमखम दिखा रहे थे। मुश्किल में पड़े बेंगलुरु को इसके बाद मनोज ने 2 टैकल अंक दिलाए और स्कोर 15-10 हो गया।

राइनोज ने वापसी की पूरी कोशिश की और दूसरे क्वार्टर का स्कोर 4-6 कर दिया लेकिन पुड्डुचेरी ने दो अंक लेते हुए फिर से बढ़त दो गुनी कर ली। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति तक कुल स्कोर में राइनोज अभी भी 20-17 से आगे थे। तीसरे क्वार्टर में बेंगलुरु की टीम ने शानदार वापसी की और 11 अंक हासिल किए जबकि पांडिचेरी की टीम 6 अंक ही बना सकी। तीसरे क्वार्टर के अंतर तक स्कोर बेंगलुरु के पक्ष में 31-23 था। चौथे क्वार्टर में पुड्डुचेरी ने वापसी की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी।

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image