Friday, Apr 19 2024 | Time 09:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चुनाव में हार के बार अभी और कई के खुलेंगे ज्ञान चक्षु – रमन

चुनाव में हार के बार अभी और कई के खुलेंगे ज्ञान चक्षु – रमन

रायपुर 18 जनवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रशेखर साहू के बोनस की दी जाने वाली राशि से मोबाइल बांटने के लिए किसानों से माफी मांगने के बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में हार के बार अभी और कई के ज्ञान चक्षु खुलेंगे।

डा.सिंह ने रायपुर से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए श्रद्दालुओं को निःशुल्क ले जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के मौके पर पत्रकारों के प्रश्नों पर कहा कि देखते जाईए अभी और कई के भी ज्ञान चक्षु खुलेंगे।उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के लिए काफी कुछ किया,जिसकी वजह से ही उन्हे लगातार तीन बार उनका समर्थन हासिल हुआ।पार्टी फोरम की बजाय मीडिया में अपनी बात रखने को अनुशासनहीनता होने के बारे में पूछे जाने पर डा.सिंह ने कोई टिप्पणी नही की।

उन्होने जनसम्पर्क की सहयोगी संस्था संवाद में हुए कथित घोटालों की जांच ईओडब्ल्यू से कराने के सरकार के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस सरकार का हर मामले की जांच ओडब्ल्यू से करवाने की शौक है,जिसे उसे अवश्य पूरा करना चाहिए।उन्होने अधिकारियों के जबरिया रिटायरमेंट की उनकी सरकार की नीति बदलने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि नई सरकार को इसका पूरा हक है।

डा.सिंह ने आगामी बजट के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हे इस बारे में बहुत ज्यादा उम्मीद नही है।उनकी सरकार ने 15 वर्षों तक विकासोन्मुखी बजट पेश किया था,और एक विजन को लेकर काम किया था,पर अभी तो यहीं लगता है कि नई सरकार केवल वाहवाही लूटने में लगी है,और उसकी कोई दूरगामी सोच नही है।फिर भी बजट का इंतजार करते है।

साहू

वार्ता

image