खेलPosted at: Aug 26 2024 11:46PM रिंकू ने की योगी से मुलाकात
लखनऊ 26 अगस्त (वार्ता) भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री आवास पर हुयी इस मुलाकात के अवसर पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी रिंकू के साथ थे। सूत्रों के अनुसार संक्षिप्त मुलाकात के दाैरान ग्रामीण क्षेत्रों के क्रिकेट और अन्य खेलों को प्रोत्साहन देने के बारे में चर्चा हुयी।
गौरतलब है कि आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य के तौर पर रिंकू देश के युवा खिलाड़ियों के प्रेरणा श्रोत बन कर उभरे हैं। वह इन दिनो लखनऊ में खेली जा रही यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान के तौर पर अपना जलवा दिखाने को बेताब है।
प्रदीप
वार्ता