Friday, Apr 19 2024 | Time 15:25 Hrs(IST)
image
खेल


रिंकू के शतकीय प्रहार से उत्तर प्रदेश संभला

रिंकू के शतकीय प्रहार से उत्तर प्रदेश संभला

लखनऊ, 15 जनवरी (वार्ता) जबरदस्त फार्म में चल रहे रिंकू सिंह (150) के शानदार शतकीय प्रहार की मदद से मेजबान उत्तर प्रदेश ने शुरूआती झटकों से उबरते हुये रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल मुकाबले के पहले दिन मंगलवार को सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में सात विकेट खोकर 340 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया।

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय सौरभ कुमार 26 और शिवम मावी 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

बर्फीली हवाओं के बीच टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सौराष्ट्र के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने मेजबान बल्लेबाज पनाह मांगते नजर आये। अनुभवी जयदेव उनादकट ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में जहां सलामी बल्लेबाज रोहित रावत को शून्य पर चलता किया वहीं उन्होने अगले ही ओवर में मोहम्मद सैफ को आउट कर मैदान पर सन्नाटा पसरा दिया।

मात्र सात रनों पर दो विकेट खोकर सकते में आयी यूपी को माधव कौशिक (37) ने कुछ हद तक संवारने की कोशिश की मगर स्कोरबोर्ड पर अभी 54 रन ही टंगे थे कि कौशिक और अक्शदीप नाथ (17) ने अपना विकेट गंवा कर सारी जिम्मेदारी रिंकू और बाकी बल्लेबाजों पर डाल दी।

रिंकू ने चुनौती को सर माथे पर लेते हुये बाजी पलट दी। मैदान पर कुछ समय बिताने के बाद यूपी के निराले छोरे ने मैदान पर ऐसा रंग जमाया कि शेर की तरह दहाड़ रहे साैराष्ट्र के गेंदबाजों की हवा निकल गयी। रिंकू ने टूर्नामेंट का अपना चौथा शतक चायकाल से ठीक पहले 136 गेंद खेलकर पूरा किया। टीम को भंवर जाल से निकालने में उनका साथ प्रियम गर्ग (49) ने दिया। रिंकू ने अपने व्यक्तिगत स्कोर 150 पर आउट होने से पहले 181 गेंदे खेली और 19 चौके जड़े। दूसरे छोर पर प्रियम ने 93 गेंदों पर सात चौके जमाये।

सौराष्ट्र की ओर से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 111 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि उनादकट ने 65 रन खर्च कर दो विकेट झटके। इसके अलावा चेतन सकारिया और कमलेश मकवाना ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला।

 

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image