Friday, Apr 19 2024 | Time 16:45 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कीमती धातुओं में तेजी

कीमती धातुओं में तेजी

मुंबई 29 नवंबर (वार्ता) वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में नरमी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 115 रुपये प्रति किलोग्राम तेज रही।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.04 प्रतिशत उतरकर 1791.06 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, अमेरिकी सोना वायदा 0.16 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1788.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। हालांकि इस दौरान चांदी हाजिर 0.05 प्रतिशत टूटकर 23.12 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 105 रुपये बढ़कर 47689 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 85 रुपये की बढ़त लेकर 47695 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसी तरह चांदी 115 रुपये मजबूत होकर 62159 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जबकि चांदी मिनी 55 रुपये गिरकर 63190 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

सूरज

वार्ता

image