Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:09 Hrs(IST)
image
राज्य


हाड़ कपाती ठंड में मस्तिष्काघात का खतरा: विशेषज्ञ

हाड़ कपाती ठंड में मस्तिष्काघात का खतरा: विशेषज्ञ

बेंगलुरु, 04 जनवरी (वार्ता) अदरक वाली चाय और भुने कबाब के साथ टैरेस पार्टियां तो ठंड के माकूल होती हैं लेकिन यह मौसम बढ़े हुए रक्तचाप वालों के लिए अच्छा नहीं है।

बेंगलुरु के राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में न्यूरोसाइंस के अतिथि प्रोफेसर डॉ. नरेश पुरोहित ने यहां नेशनल काउंटिंग मेडिकल एजूकेशन प्रोग्राम में कहा कि देश में पिछले वर्षों के दौरान ठंड के मौसम में तापमान में अधिकतम गिरावट से तीन तरह के स्ट्रोक, विशेषकर रक्तस्त्रावी जैसे स्ट्रोक की घटनाएं बढ़ी हैं।

डॉ. पुराेहित ने कार्यक्रम के बाद यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि इन दिनों देश के उत्तरी, पश्चिमी और मध्य हिस्से में अनेक स्थानों पर अत्यंत ठंड पड़ रही है। हाड़ कपाती ठंड त्वचा के जरिए शरीर के तापमान को कम कर देती है, क्योंकि आपके शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और बाहरी तापमान करीब आठ डिग्री के बीच काफी अंतर होता है। इससे हमारे शरीर में त्वचा के समीप की नसें संकुचित हो जाती हैं, जिसके कारण रक्तचाप बहुत बढ़ जाता है। बहुत से लोगों में यही संकुचन मस्तिष्क की ओर बढ़ जाता है और यही मस्तिष्काघात का कारण बनता है।

उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में रक्तचाप 90 से 140 के बीच होना चाहिए जबकि मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों की नसें और कमजोर होती हैं तथा इनका रक्तचाप 80 से 120 के बीच होना चाहिए। अगर रक्तचाप 110 से 180 और इससे भी अधिक हो जाए तो यह खतरे की सूचक है तथा मरीज को तत्काल डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस तरह का मौसम उच्च रक्तचाप वालों के लिए जोखिमपूर्ण होता है, इसलिए युवाओं समेत सामान्य व्यक्तियों को भी अपने रक्तचाप की जांच करवाते रहना चाहिए। मस्तिष्काघात के बाद पीड़ित व्यक्ति के बचने के 50 प्रतिशत ही उम्मीद रहती है। ऐसे मरीजों को गर्म मौसम से अचानक बहुत कम तापमान वाली जगह में जाने से आगाह किया जाता है।

आस्ट्रेलियाई स्ट्रोक एसोसिएशन ने हाल में तापमान से समायोजन को लेकर कई टिप्स दिए हैं, जो इस प्रकार है.. कमरे को गर्म रखने के दौरान दरवाजे और खिड़कियां बंद कर देनी चाहिए। कमरे का औसत तापमान 18-21 डिग्री सेंटीग्रेड हो।

अपने रक्तचाप की जांच करते रहें और अगर यह सामान्य से अधिक हो तो अपने डॉक्टर से मिलें, अच्छा खाएं। भोजन गर्मी का अच्छा स्रोत है, अत: आपको नियमित गर्म भोजन करना चाहिए, जिसमें वसा और नमक की मात्रा कम हो और रोज गर्म पानी पीएं। अगर संभव हो चलना-फिरने की आदत डालें।

टंडन.श्रवण

वार्ता

More News
उकसावे वाले भाषण पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

उकसावे वाले भाषण पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

झाबुआ, 28 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के थांदला विधानसभा से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर उकसावे वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज हुआ है।

see more..
जदयू ने बिहार में पहली बार लोकसभा चुनाव में जीते तीन सासंदों को किया बेटिकट

जदयू ने बिहार में पहली बार लोकसभा चुनाव में जीते तीन सासंदों को किया बेटिकट

28 Mar 2024 | 1:58 PM

पटना, 28 मार्च (वार्ता) बिहार में इस बार के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने वर्ष 2019 में हुये लोकसभा चुनाव में पहली बार जीते नौ सांसदों में से तीन को बेटिकट कर दिया वहीं उनकी जगह दो नये प्रत्याशी को जीत का अवसर दिया है।

see more..
बिहार से भाजपा ने तीन सांसदों को हैट्रिक लगाने से रोका, दो पूर्व विधायक को दिया मौका

बिहार से भाजपा ने तीन सांसदों को हैट्रिक लगाने से रोका, दो पूर्व विधायक को दिया मौका

28 Mar 2024 | 1:58 PM

पटना, 28 मार्च (वार्ता) बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में तीन सांसदों को चुनावी पिच पर हैट्रिक लगाने से रोक दिया है वहीं, दो पूर्व विधायक और एक उप विजेता को लड़ने मौका दिया है।

see more..
केरल में जल जीवन मिशन पूरी तरह विफल: चन्द्रशेखर

केरल में जल जीवन मिशन पूरी तरह विफल: चन्द्रशेखर

28 Mar 2024 | 1:58 PM

तिरुवनंतपुरम, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने केरल सरकार पर जल जीवन मिशन को लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राज्य में इस योजना के तहत लक्षित 70.80 लाख ग्रामीण परिवारों में से केवल 37.81 प्रतिशत को पाइप से पानी का कनेक्शन प्रदान कर सकी है।

see more..
image