Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:20 Hrs(IST)
image
खेल


रितु और नवजोत रेपचेज में, कांस्य की उम्मीद बंधी

रितु और नवजोत रेपचेज में, कांस्य की उम्मीद बंधी

बुडापेस्ट, 23 अक्टूबर (वार्ता) भारत की रितु (65) और नवजोत कौर (68) ने यहां चल रही सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में अपने-अपने वजन वर्गों के रेपचेज मुकाबलों में प्रवेश कर लिया है जिससे उनके कांस्य पदक मुकाबलों में जाने की उम्मीद बंध गयी है।

रितु का रेपचेज में बुल्गारिया की सोफिया रिसतोवा से और नवजोत का कोरिया की युनसिल जांग से मुकाबला होगा। टूर्नामेंट में बुधवार को ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मालिक (62), रितु फोगाट (59), पिंकी (53) और पूजा ढांडा (57) उतरेंगी।

सीमा (55), सरिता (59), रितु (65), नवजोत कौर (68), रजनी (72) और किरण (76) अपने अपने मुकाबले हार गयीं। इनमें से रितु और नवजोत को हराने वाली पहलवान फाइनल में पहुंच गयी हैं जिससे रितु और नवजोत को रेपचेज में उतरने और कांस्य पदक के मुकाबले में जाने का मौका मिल गया।

रितु को 65 किग्रा में फ़िनलैंड की पेत्रा मारित ने क्वार्टरफाइनल में 6-2 से और नवजोत को 68 किग्रा में फ्रांस की कौम्बा सेलेन ने प्री क्वार्टरफाइनल में 4-0 से हराया। मारित और सेलेन ने फाइनल में जगह बना ली है जिससे भारतीय पहलवानों को एक लाइफलाइन मिल गयी है।

55 किग्रा में सीमा को मंगोलिया की देवाचिमेग एरखेमबयार ने प्री क्वार्टरफाइनल में 11-0 से पराजित किया। 59 किग्रा में सरिता को मंगोलिया की शूवडोर बातार्जाव ने 10-0 से हराया। एरखेमबयार और बातार्जाव को आगे हार का सामना करना पड़ा जिससे भारतीय पहलवानों की रेपचेज में जाने की उम्मीदें टूट गयीं।

72 किग्रा में रजनी को प्री क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रिया की मार्टिना कुएंज ने 2-0 से और 76 किग्रा में किरण को कजाकिस्तान की एलमिरा सिज्दिकोवा ने 12-2 हराया। मार्टिना और एलमिरा के आगे हार जाने से रजनी और किरण की उम्मीदें टूट गयीं।

 

More News
आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

23 Apr 2024 | 11:52 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मंगलवार को खेले गये 39वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
image