Friday, Mar 29 2024 | Time 18:47 Hrs(IST)
image
खेल


चौथी एलीट महिला मुक्केबाजी में चंडीगढ़ की रितुज का दमदार प्रदर्शन

चौथी एलीट महिला मुक्केबाजी में चंडीगढ़ की रितुज का दमदार प्रदर्शन

कुन्नूर (केरल), 02 दिसम्बर (वार्ता) चौथी एलीट महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की सोमवार को मुंडायाद इंडोर स्टेडियम में शुरुआत हुई जिसमें 33 टीमों की 235 मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं।

चैम्पियनशिप के पहले दिन कुल 23 मैच खेले गए। पंजाब की मीनाक्षी (48 किलोग्राम भारवर्ग) ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मेघालय की इवा मारबानजांग को 5-0 से हराया। चंडीगढ़ की रितुज ने भी जीत के साथ शुरुआत की और पहली बार केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का प्रतिनिधित्व कर रहीं डेचेन को तकनीकी दक्षता से मात दी। 48 किलोग्राम भारवर्ग में ही केरला की अंचू साबू ने घरेलू समर्थकों के सामने बंगाल की मनिका कुमारी को दूसरे राउंड में तकनीकी दक्षता के बूते बाहर कर जीत हासिल की। दिन का सबसे रोचक मुकाबला असम की प्रिया गोरह और मध्य प्रदेश की अंजली शर्मा के बीच खेला गया। 48 किलोग्राम भारवर्ग के इस मैच में प्रिया ने 3-2 से जीत हासिल की।

चौथे संस्करण में भारत की कुछ शीर्ष और कुछ बेहतरीन प्रतिभाशाली मुक्केबाज देखने को मिलेंगी। इनमें विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया चहल (57 किलोग्राम भारवर्ग), जूनियर यूथ चैम्पियन ज्योति गुलिया (51 किलोग्राम भारवर्ग), 2017 यूथ विश्व चैम्पियन शशी चोपड़ा (60 किलोग्राम भारवर्ग), प्रेसिडेंट कप में पदक जीतने वाली मोनिका (48 किलोग्राम भारवर्ग), कोलोग्ने विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता मीनाकुमारी देवी (54 किलोग्राम भारवर्ग) और इंडिया ओपन की स्वर्णं पदक विजेता भाग्यवती कचारी (81 किलोग्राम भारवर्ग) राष्ट्रीय विजेता के खिताब के लिए लड़ेंगी।

मुक्केबाज कुल 10 भारवर्गों, 48, 51, 54, 57, 60, 64, 69, 75, 81 और 81 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस बार लद्दाख पहली बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहा है। पिछले साल हरियाणा ने पहला स्थान हासिल किया था जबकि रेलवे दूसरे स्थान पर रहा था। प्रारंभिक राउंड के मैच शुरुआती चार दिन खेले जाएंगे और इसके बाद 6 दिसंबर से नॉकआउट दौर शुरू होंगे। फाइनल मैच आठ दिसंबर को खेले जाएंगे।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image