Friday, Mar 29 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रालोसपा ने जारी की 42 उम्मीदवारों की सूची

रालोसपा ने जारी की 42 उम्मीदवारों की सूची

पटना 08 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने बिहार विधानसभा के 28 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण चुनाव के लिए आज 42 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में प्रथम चरण चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 42 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी ने सुल्तानगंज से हिमांशु प्रासद, धारैया (सुरक्षित) से शिवशंकर, बांका से कौशल कुमार सिंह, बेलहर से शैलेंद्र कुमार सिंह, तारापुर से जितेंद्र कुमार, मुंगेर से सुबोध वर्मा, सूर्यगढ़ा से गणेश कुमार, शेखपुरा से संकेत कुमार और बरबीघा से मृत्युंजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

श्री कुशवाहा ने बताया कि मोकामा से धीरज रौशन, बाढ़ से राकेश सिंह, पालीगंज से मधु मंजरी, संदेश से शिवशंकर प्रसाद, बड़हरा से सियामति राय, आरा से प्रवीण कुमार सिंह, अगिआंव (सु) से मनुराम राठौर, तरारी से संतोष कुमार सिंह, शाहपुर से वेद प्रकाश, बक्सर से निर्मल कुमार सिंह और डुमरांव से अरविंद प्रताप शाही रालोसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image