खेलPosted at: Aug 30 2024 10:25PM रोेइंग: अनीता और नारायण ने रेपेचेज रांउड के लिए किया क्वालीफाई
पेरिस 30 अगस्त (वार्ता) भारत की स्टार पैरारोवर अनीता और नारायण कोंगनापल्ले की जोड़ी ने शुक्रवार को पैरा रोइंग पीआर3 मिश्रित युगल स्कल्स हीट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए रेपेचेज राउंड में जगह बना ली हैं।
आज यहां खेले गये मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने .84 का समय लेकर पांचवां स्थान हासिल रही और रेपेचेज राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
रेपेचेज राउंड शानिवार को दोपहर तीन बजे होगा।
राम
वार्ता