खेलPosted at: Aug 6 2024 11:16PM रोहिदास जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच नहीं खेलेंगे
पेरिस 06 अगस्त (वार्ता) भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर अमित रोहिदास मंगलवार को पेरिस ओलंपिक की हॉकी स्पर्धा में जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच नहीं खेलेंगे।
ब्रिटेन के खिलाफ जीत के बाद एक मैच का प्रतिबंध लगने के बाद भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास आज के सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के आधिकारिक बयान में कहा गया है, “चार अगस्त को भारत बनाम ब्रिटेन मैच के दौरान एफआईएच कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए अमित रोहिदास को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था।” जिसके कारण भारत केवल 15 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में रोहिदास ने विल कैलनन के चेहरे पर हॉकी स्टिक घुमा दी और वीडियो रेफरल के बाद उन्हें रेड कार्ड दिखाते हुये मैदान के बाहर भेज दिया गया था।
जांगिड़ राम
वार्ता