Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
खेल


अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब रोहित

अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब रोहित

दुबई, 08 जुलाई (वार्ता) आईसीसी विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक कैलेंडर वर्ष में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच चुके हैं।

रोहित ने इंग्लैंड में चल रहे विश्वकप में आठ मैचों में 92.42 के जबरदस्त औसत से 647 रन बना लिये हैं और इस समय वह टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं। अपने इस प्रदर्शन के कारण ही रोहित एक कैलेंडर वर्ष में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के करीब पहुंच गये हैं।

रोहित ने वर्ष 2017 में 21 मैचों में 71.83 के औसत से 1293 रन बनाये थे जिसमें छह शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वह 2019 में 21 मैचों में अब तक 1203 रन बना चुके हैं जिसमें छह शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इनमें से पांच शतक तो उन्होंने इसी विश्वकप में बनाये हैं और एक नया विश्व रिकार्ड बना लिया है।

टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित सेमीफाइनल में कल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपने 2017 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ सकते हैं। उनके करियर में यह चौथा मौका है जब उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में चार बार 1000 से अधिक रन बनाये हैं।

रोहित ताज़ा आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी अपनी रेटिंग में सुधार करते हुये नंबर एक स्थान पर मौजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली के करीब पहुंच गये हैं अौर वह उन्हें नंबर एक स्थान पर से अपदस्थ भी कर सकते हैं।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फिलहाल विराट शीर्ष स्थान पर कायम हैं लेकिन उन्हें अपनी ही टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित से इस मामले में कड़ी टक्कर मिलती नजर आ रही है। रोहित विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल करने में कामयाब हुए हैं। रोहित 885 अंक के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और वह विराट से अब सिर्फ छह अंक पीछे चल रहे हैं।

 

More News
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
image