Friday, Apr 19 2024 | Time 10:11 Hrs(IST)
image
खेल


रूट का शतक, इंग्लैंड को 448 रन की बढ़त

रूट का शतक, इंग्लैंड को 448 रन की बढ़त

ग्रोस आइलेट, 12 फरवरी (वार्ता) कप्तान जो रूट (नाबाद 111) के शानदार शतक के अलावा जो डेनली (69) और जोस बटलर (56) के महत्वपूर्ण अर्द्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में सोमवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 325 रन बना लिए।

इसके साथ ही इंग्लैंड ने मेजबान विंडीज टीम के खिलाफ 448 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

इंग्लैंड ने सुबह कल के 19 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स अपने कल के 10 रन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और कीमो पॉल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ को अपना कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो डेनली ने कीटन जेनिंग्स के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को कुछ हद तक संभाला और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी और जोसेफ ने जेनिंग्स (23) को आउट कर 73 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image