खेलPosted at: Jul 27 2024 6:22PM रोइंग: हीट्स में बलराज पंवार चौथे स्थान पर
पेरिस 27 जुलाई (वार्ता) बलराज पंवार ने पेरिस 2024 की रोइंग प्रतिस्पर्धा में पुरुषों की सिंगल स्कल्स हीट्स में भारत के अभियान की शुरुआत की।
बलराज ने हीट 1 में 7:07:11 में अपनी रेस पूरी करके चौथा स्थान हासिल किया। वह कल रेपेचेज राउंड में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि प्रत्येक हीट में शीर्ष तीन रोवर क्वार्टरफाइनल में पहुंचते हैं।
प्रदीप
वार्ता