Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत 68500 लाभार्थियों को दिए जाएंगे 20 करोड़ रुपए:डॉ बलजीत कौर

मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत 68500 लाभार्थियों को दिए जाएंगे 20 करोड़ रुपए:डॉ बलजीत कौर

चंडीगढ़, 24 मार्च (वार्ता) पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री डॉ बलजीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लगभग 68500 लाभार्थियों को 31 मार्च, 2023 तक लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जायेगी।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार की तरफ से 19 साल और इससे अधिक उम्र की महिलाओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म पर 5000 रुपए तीन किश्तों में (रुपए 1000, 2000, 2000) दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए यह नकदी प्रोत्साहन विशेष शर्तों की पूर्ति के अधीन दिया जाता है।

मंत्री ने कहा कि मातृत्व वंदना योजना यह यकीनी बनाने की तरफ एक कदम है कि हर गर्भवती महिला को गर्भावस्था और दूध पिलाने के दौरान अपेक्षित देखभाल मिले।

ठाकुर.श्रवण

वार्ता

image