Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:53 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आरएसएस प्रमुख का आज से चार दिवसीय मुरादाबाद प्रवास

आरएसएस प्रमुख का आज से चार दिवसीय मुरादाबाद प्रवास

मुरादाबाद 15 जनवरी(वार्ता) राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत बुघवार की शाम चार दिवसीय प्रवास के लिए मुरादाबाद पहुंचेंगे। सिविल लाइन स्थित एमआईटी कॉलेज के परिसर में मोहन भागवत के कार्यक्रम के लिए व्यापक रूप से सारी तैयारियां मुक्कमल कर दी गई हैं ओर उनकी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये हैं ।

आरएसएस के प्रचार प्रमुख पवन जैन ने आज यहां कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ प्रांत, बृज प्रांत और उत्तराखंड प्रांत के संघ स्वयंसेवकों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक कर संघ प्रमुख आवश्यक निर्देश देंगे।इस कार्यक्रम में केवल आरएसएस से जुड़े व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर मोहन भागवत संघ के नवनिर्मित कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।

सिविल लाइन इलाके के एमआईटी कालेज परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का चार दिवसीय कार्यक्रम बुधवार की शाम से शुरू हो जायेगा। सभी कार्यक्रम में सरसंघ चालक मोहन भागवत मौजूद रहेंगे। बुधवार देर शाम मुरादाबाद पहुंचने के बाद मोहन भागवत गुरुवार को पहली बैठक में शामिल होंगे।

दो दिन लगातार संघ के तीन प्रांतों के पदाधिकारियों की बैठकें आयोजित की जाएंगी।17 जनवरी को उत्तराखंड, मेरठ और बृज प्रांत के प्रचारकों को बैठक के लिए बुलाया गया है।

संघ द्वारा 18 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसमें संघ से जुड़े सभी लोगों को प्रवेश की इजाजत दी गई है। मकर संक्रांति पर्व के लिए पांच हजार लोगों के मौजूद रहने का इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम के इंतजाम में जुटे स्वयंसेवकों के मुताबिक यह संघ के नियमित कार्यक्रम का हिस्सा है।

नागरिकता संशोधन कानून पर हुए बवाल के बाद मोहन भागवत का यह प्रवास काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुरादाबाद में आरएसएस का इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है।इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

सं विनोद

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image