Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड


मार्च तक 100 शहरों में विस्तार करेगी रुबिक

मार्च तक 100 शहरों में विस्तार करेगी रुबिक

नयी दिल्ली 16 अक्टूबर (वार्ता) प्रमुख फिनटैक कंपनी रुबिक ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक देश में 100 शहरों तक कारोबार विस्तार करने की योजना बनायी है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ऋण देने के परम्परागत तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ अभी वह देश के 27 शहरों में कारोबार कर रही है। उसने अब तक दो हजार करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये हैं। उसका लक्ष्य अगले साल इस आँकड़े को चार गुना करना है। रुबिक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानव जीत ने कहा कि छोटे कारोबारी और निचले तबके के लोग परम्परागत रूप से वित्तीय प्रणाली से बाहर हैं। ऋण देने की वर्तमान व्यवस्था में होने वाली देरी और इसकी अक्षमताओं के चलते जरूरतमंदों को कर्ज नहीं मिल पाता जिसका अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अपनी पहुंच बढ़ाकर उनकी कंपनी भारतीय अर्थव्यवस्था के उस तबके को राहत प्रदान कर रही है जो अब तक संस्थागत वित्तीय सेवाओं से वंचित हैं। इसी क्रम में अधिकाधिक शहरों तक पहुंचने की योजना बनायी गयी है। शेखर अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image