Sunday, Dec 15 2024 | Time 00:52 Hrs(IST)
image
चुनाव


रूपौली : जदयू के कलाधर मंडल 5559 मतों से आगे

रूपौली : जदयू के कलाधर मंडल 5559 मतों से आगे

पटना 13 जुलाई (वार्ता) बिहार के पूर्णिया जिले में रूपौली विधानसभा उपचुनाव में दूसरे दौर की मतगणना के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कलाधर मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय शंकर सिंह से 5559 मतों की अंतर से आगे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूपौली विधानसभा उपचुनाव में शनिवार को जारी मतगणना में दूसरे राउंड की समाप्ति के बाद जदयू के श्री मंडल 12132 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय शंकर सिंह से 5559 मतों की अंतर से आगे हैं। श्री सिंह को 6573 वोट मिले हैं।

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक बीमा भारती 6365 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर हैं।

ग़ौरतलब है कि हाल में संपन्न लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर लड़ने के लिए रूपौली की तत्कालीन विधायक बीमा भारती ने जनता दल यूनाइटेड और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके कारण रिक्त हुई इस सीट पर उप चुनाव कराया गया है। इस चुनाव में राजद ने श्रीमती भारती को और जदयू ने कालाधार मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा नौ अन्य प्रत्याशियों ने भी चुनाव लड़ा है।

सूरज शिवा

वार्ता

There is no row at position 0.
image