Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:20 Hrs(IST)
image
खेल


रूपे बना प्रो वाॅलीबाॅल लीग का टाईटल स्पाॅन्सर

रूपे बना प्रो वाॅलीबाॅल लीग का टाईटल स्पाॅन्सर

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (वार्ता) नेशनल पेमेन्ट्स कारपोरेशन आॅफ इण्डिया के फ्लैगशिप प्रोडक्ट रूपे ने भारत की नई फ्रैंचाइजी आधारित स्पोर्ट्स लीग प्रो वाॅलीबाॅल लीग के टाईटल स्पाॅन्सरशिप अधिकार हासिल कर लिए हैं। लीग 2 फरवरी से शुरू होगी।

बेसलाईन वेंचर्स और वाॅलीबाॅल फेडरेशन आॅफ इण्डिया की पहल यह लीग अब अपने पहले सीज़न में रूपे प्रो वाॅलीबाॅल लीग कहलाएगी। इस करार पर खुशी ज़ाहिर करते हुए एसवीपी-मार्केटिंग कुनाल कलावातिया ने कहा, “वाॅलीबाॅल एक बेहतरीन खेल है और देश भर में लोकप्रिय हो चुका है। रूपे डिजिटल भुगतान को सक्षम बना रहा है, इसी के साथ हमारा मानना है कि प्रो वाॅलीबाॅल लीग इस खेल को देश के हर कोने तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हम चाहते हैं कि रूपे के साथ प्रो वाॅलीबाॅल लीग युवा और स्वस्थ भारत की क्षमता का जश्न मनाए।”

इस मौके पर तुहिन मिश्रा, सह-संस्थापक एवं एमडी, बेसलाईन वेंचर्स ने कहा, “हमें खुशी है कि रूपे लीग के टाइटल स्पाॅन्सर के रूप में हमारे साथ जुड़ गया है। यह देखकर अच्छा लगता है कि रूपे ने ऐसे खेल में निवेश किया है जो आज देश के युवाओं में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है।”

रूपे का स्वागत करते हुए रामवतार सिंह जाखड़, भारत के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं वाॅलीबाॅल फेडरेशन आॅफ इण्डिया के मौजूदा महासचिव ने कहा, “हम पीवीएल के बोर्ड में रूपे का स्वागत करते हैं। यह देख कर अच्छा लगता है कि इतना लोकप्रिय खेल हमारे साथ जुड़ा है। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी लम्बी दूरी तय करेगी।”

लीग के पहले संस्करण की शुरूआत कोच्चि के राजीव गांधी स्टेडियम में 2 फरवरी को कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स और यू मुम्बा वैली के बीच मुकाबले के साथ होगी।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image