Tuesday, Apr 16 2024 | Time 21:34 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रुपया तीन पैसे फिसला

रुपया तीन पैसे फिसला

मुंबई 20 जनवरी (वार्ता) विदेशी निवेशकों की पूँजी निकासी और कच्चे तेल में तेजी के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को तीन पैसे टूटकर 71.11 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया जो 09 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।

रुपया लगातार तीसरे दिन कमजोर हुआ है। इन तीन दिनों में यह 29 पैसे लुढ़क चुका है। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 15 पैसे टूटकर 71.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

भारतीय मुद्रा 71.08 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर खुली। दिन भर यह सीमिति दायरे में ही रही। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 71.04 रुपये प्रति डॉलर और निचला स्तर 71.15 रुपये प्रति डॉलर रहा। अंतत: 71.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो 09 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार से 63.85 करोड़ डॉलर निकालने से रुपये पर दबाव रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में 0.75 प्रतिशत की तेजी से भी रुपया कमजोर हुआ।

अजीत.शेखर

वार्ता

image