बिजनेसPosted at: Nov 20 2023 10:14PM रुपया 10 पैसे फिसला
मुंबई 20 नवंबर (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना अमेरिकी मुद्रा में रही मजबूती के साथ ही घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में हुयी बिकवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे फिसलकर 83.37 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
पिछले दिवस रुपया 83.27 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
रुपया आज दाे पैसे की मजबूती के साथ 83.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 83.38 रुपये प्रति डॉलर के निचले और 83.23 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत मे यह 10 पैसे की गिरावट लेकर 83.37 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
शेखर
वार्ता