Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:15 Hrs(IST)
image
खेल


रूस वैश्विक खेलों से चार वर्ष के लिये निलंबित

रूस वैश्विक खेलों से चार वर्ष के लिये निलंबित

लुसाने/ मॉस्को, 09 दिसंबर (वार्ता) विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने सोमवार को डोपिंग आरोपों में फंसे रूस को चार वर्षाें के लंबे समय के लिये ओलंपिक और विश्व चैंपियपशिप जैसे सभी बड़े अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने और उनकी मेज़बानी करने या उसकी मेज़बानी प्रक्रिया में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित करने का फैसला सुनाया।

रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी (रूसादा) की उपाध्यक्ष मार्गरिटा पखनोत्सका ने रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक को बताया कि रूस पर अगले चार वर्षाें तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट की मेज़बानी करने से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा वह विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक में भी हिस्सा नहीं ले सकेगा। गौरतलब है कि रूस पिछले कई वर्षाें से सरकार प्रायोजित डोपिंग आरोपों का सामना कर रहा है।

वाडा की कार्यकारी समिति ने लुसाने स्थित अपने मुख्यालय में सर्वसम्मति से रूस पर बैन लगाने का फैसला किया। कार्यकारी समिति ने इसके अलावा ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भी रूसी खेल अधिकारियों के हिस्सा लेने पर चार वर्षाें तक बैन लगा दिया है।

रूसादा अधिकारी ने साथ ही बताया कि वाडा की कार्यकारी समिति ने कहा है कि ओलंपिक, पैरालंपिक और विश्व चैंपियनशिप में रूस के केवल उन्हीं एथलीटों को हिस्सा लेने की अनुमति होगी जो डोपिंग नियमों के तहत पूरी तरह सही पाये जाएंगे। वाडा के फैसले के तहत रूसी खिलाड़ियों को अगले चार वर्षाें तक बतौर तटस्थ खिलाड़ी हिस्सा लेना होगा और इस दौरान रूस का राष्ट्रीय गान भी नहीं बजाया जाएगा।

वाडा समिति ने गत माह अपनी समीक्षा समिति की रिपोर्ट के बाद कई सिफारिशों पर सहमति जता दी है जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। वाडा ने इसी के तहत रूस से सभी बड़े खेल टूर्नामेंटों की मेज़बानी का अधिकार भी वापिस ले लिया है जिसमें मुख्य रूप से ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप शामिल है। रूस की मेज़बानी में सोच्चि में शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया था जिसमें उस पर डोपिंग के आरोप लगे थे।

प्रीति

जारी वार्ता

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image