मॉस्को, 15 अक्टूबर (वार्ता) रूस की वायु रक्षा प्रणालियों ने बेलगोरोड, कुर्स्क और तुला क्षेत्रों में सोमवार रात तीन यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट कर दिया।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'पिछली रात, कीव शासन द्वारा रूसी संघ के क्षेत्र पर मानव रहित हवाई वाहनों का उपयोग करके आतंकवादी हमले को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा था, जिस दौरान तीन यूक्रेनी फिक्स्ड-विंग ड्रोनों को बेलगोरोड, कुर्स्क और तुला क्षेत्रों में वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा नष्ट कर दिया गया।'
समीक्षा, यामिनी
वार्ता