Friday, Mar 29 2024 | Time 06:13 Hrs(IST)
image
दुनिया


सुरक्षित हैं रूसी पत्रकार असलमोवाः रूसी दूतावास

सुरक्षित हैं रूसी पत्रकार असलमोवाः रूसी दूतावास

बेलग्रेड, 07 अगस्त (वार्ता ) रिपब्लिक ऑफ कोसोवाे में हिरासत में ली गयी रूस के कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा अखबार की संवाददाता डारिया असलमोवा सुरक्षित है और मध्य सर्बिया में है।

सर्बिया में रूसी दूतावास ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि उनको हिरासत में लेने का कोई आधार ही नहीं है। सुश्री असलमोवा को कुछ समय पहले कोसोवो गणराज्य में हिरासत में लिया गया था।

इससे पहले दिन में गणतंत्र के आंतरिक मंत्री, ज़ेलाल स्वेक्ला ने कहा कि सुश्री असलमोवा को कोसोवो सीमा पर गणतंत्र में प्रवेश करने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया था, और उन पर बिना सबूत के जासूसी का आरोप है।

वहीं रूसी दूतावास ने कहा, “ फिलहाल सुश्री असलमोवा सुरक्षित है और मध्य सर्बिया में है। ”

दूतावास ने कहा, “ झूठे आरोप के तहत कोसोवरों ने सुश्री असलमोवा को अपनी सीमा में प्रवेश नहीं कर दिया और अजीब तरह से उन पर 'रूसी गुप्त सेवाओं के लिए काम करने' का आरोप लगाया। उन्हें कई घंटों तक हिरासत में रखा, उनके सेल फोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया और तलाशी के लिए उनका सारा निजी सामान ले लिया।”

रूसी दूतावास ने तुरंत इस घटना की सूचना इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मिशनों, विशेष रूप से, कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम प्रशासन मिशन (यूएनएमआईके) साथ ही संयुक्त राष्ट्र सचिवालय को दी।

रूसी दूतावास ने कोसोवो के अंतरिम स्वशासी निकायों द्वारा सुश्री असलमोवा को हिरासत में लिए जाने को निराधार बताया है और इसे मीडिया की स्वतंत्रता सहित बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ बताया है।

दूतावास ने कहा, “ हम संयुक्त राष्ट्र सचिवालय, यूएनएमआईके, ओएससीई (यूरोप में सुरक्षा और सहयोग के लिए संगठन) कोसोवो में मिशन, यूरोपीय संघ के कानून मिशन और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों से घटना का तत्काल और उचित सार्वजनिक समाधान की अपील करते हैं। ”

संतोष, सोनिया

वार्ता

More News
इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

28 Mar 2024 | 6:58 PM

लंदन, 28 मार्च (वार्ता) दुनिया भर से इस वर्ष अब तक 4,600 से अधिक शरणार्थी छोटी-छोटी नावों पर सवार होकर ब्रिटेन पहुंचे हैं, जो वर्ष के शुरुआती तीन महीनों के लिए एक रिकॉर्ड है।

see more..
पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रावलपिंडी 28 मार्च (वार्ता) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ,बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिका निर्मित हथियारों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहे हैं।

see more..
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

28 Mar 2024 | 6:58 PM

मेक्सिको सिटी, 28 मार्च (वार्ता) मेक्सिको में 19 प्रांतों के 120 जंगलों में आग के मामले दर्ज किए गए हैं। जंगलों में फैली आग से 7,137 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है।

see more..
image