श्रीनगर, 15 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को यहां उच्च न्यायालय परिसर के पार्किंग क्षेत्र में एक जंग लगा हुआ हथगोला बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने कहा,“खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उच्च न्यायालय परिसर के पार्किंग क्षेत्र में झाड़ियों में एक हथगोला पड़ा हुआ पाया।”
ग्रेनेड को जब्त कर लिया गया है और उसे नष्ट कर दिया जाएगा। फिलहाल, इससे संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।
श्रद्धा.संजय
वार्ता