Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सबरीमला: कनकदुर्गा के आने से पहले परिजनों ने घर छोड़ा

सबरीमला: कनकदुर्गा के आने से पहले परिजनों ने घर छोड़ा

मलाप्पुरम 06 फरवरी (वार्ता) सबरीमला मामले को लेकर चर्चित हुईं कनकदुर्गा के अदालत के आदेश पर ससुराल पहुंचने से ठीक पहले बुधवार को पति, बच्चे और सास समेत उनके रिश्तेदारों ने घर छोड़ दिया।



पुलामनतोल ग्राम न्यायालयम ने मंगलवार को कनकदुर्गा को अंगदिपुरम स्थित पति के घर जाने की अनुमति दी थी। कनकदुर्गा 50 वर्ष से कम उम्र की उन दो महिलाओं में शामिल थीं जिन्होंने दो जनवरी को अयप्पा मंदिर में प्रवेश किया था। अदालत ने उनके पति को मामले की अगली सुनवाई 31 मार्च से पहले घर को किराये पर देने से या बेचने पर रोक भी लगा दी।

कनकदुर्गा के 22 जनवरी को पति के घर में प्रवेश से इन्कार करने पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

इसके बाद पुलिस ने उनके महिला राहत एवं बचाव केंद्र में रहने की व्यवस्था की। कनकलता एवं दूसरी महिला को उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर 24 घंटे पुलिस सुरक्षा जारी रहेगा।

गौरतलब है कि सबरीमला में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 50 वर्ष से कम उम्र वर्ग में कनकदुर्गा और बिंदु ने भगवान अयप्पा मंदिर में प्रवेश कर इतिहास रचा था।

 

image