Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:28 Hrs(IST)
image
खेल


दंतेवाड़ा के दिव्यांग मड्डाराम के जज्बे को सचिन का सलाम

दंतेवाड़ा के दिव्यांग मड्डाराम के जज्बे को सचिन का सलाम

जगदलपुर, 01 जनवरी (वार्ता) क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दंतेवाड़ा निवासी दिव्यांग बालक के क्रिकेट खेल की जज्बे की वीडियो को ट्वीट कर साझा करते हुए सलाम किया है।

यह प्रेरणादायी वीडियो दिव्यांग बालक मड्डाराम कवासी है जो अपनी शारीरिक कमियों के बाद भी दोस्तों के साथ बखूबी क्रिकेट खेल रहा है। सचिन ने इस वीडियो को ट्वीट कर साझा करते हुए मड्डाराम के जज्बे को सलाम किया है। सचिन ने इस तरह वर्ष 2020 की शुरूआत इस भावनात्मक वीडियो को साझा कर की है और साथ ही अपने प्रशंसकों से भी इसे देखकर प्रेरणा लेने का आग्रह किया है।

सचिन ने इस वीडियो को नववर्ष पर साझा कर लिखा,“अपने 2020 की शुरूआत इस प्रेरणादायक वीडियो से कीजिये जिसमें यह बच्चा अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। इसने मेरे दिल को पिघला दिया है और उम्मीद है कि इसने आपके दिल को भी पिघलाया होगा।”

दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर पंचायत में रहने वाले मड्डाराम सातवीं कक्षा में पढ़ता है। डोमाराम कवासी का बेटा मड्डाराम भले ही पैरों से लाचार हो, लेकिन उसमें क्रिकेट खेलने की ऐसी ललक है। उसके दोस्त भी शारीरिक कमियों के बाद भी साथ खिलाने पर एतराज नहीं करते और ऐसा भी नहीं है कि मड्डाराम अपनी टीम को निराश कर रहा है।

शारीरिक कमियों के बाद भी दोस्तों के साथ बखूबी क्रिकेट खेल रहा है। अन्य खिलाड़ियों की तरह ही वह न केवल बैटिंग करता है, बल्कि रन भी लेता है। यही बात उसे अन्य बच्चों से अलग करती है। दिव्यांग मड्डाराम का क्रिकेट खेलते वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो भारत के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तक पहुंच गया, जिसे सचिन ने नववर्ष के सबसे पहले अपने ट्वीट में इस वीडियो को साझा करते हुए दिव्यांग बच्चे के जज्बे को सलाम किया है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर के इस वीडियो को साझा करने के बाद ही सोशल मीडिया पर प्रशंसक इसे काफी तेज़ी से साझा भी कर रहे हैं और उन्होंने इस पर कई भावनात्मक टिप्पणियां भी की हैं।

करीम राज

वार्ता

More News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

25 Apr 2024 | 8:22 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने और उच्चतम घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

see more..
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image