Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:46 Hrs(IST)
image
खेल


सैफ के हरफनमौला खेल से अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब जीता

सैफ के हरफनमौला खेल से अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब जीता

लखनऊ, 04 फ़रवरी (वार्ता) मोहम्मद सैफ (नाबाद 111 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और उमंग शर्मा (65) के अर्धशतक की मदद से अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) के खिलाफ एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

चौक स्टेडियम पर अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष तीन बल्लेबाज कुल 9 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। बाद में मोहम्मद सैफ मैदान पर उतरे और 110 गेंदो पर नाबाद 111 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 शानदार चौके व एक छक्का लगाया। उनका साथ देते हुए उमंग शर्मा ने भी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 7 चौके से 65 रन की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाल लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एनईआर निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बना सकी और जीत से मात्र एक रन दूर रह गई। उपेंद्र यादव(90) और सौरभ दुबे (13) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करके टीम को कुछ हद तक मजबूती दी। उपेंद्र ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 11 चौके व तीन छक्के से शानदार 90 रन की पारी खेली। प्रशांत अवस्थी ने 71 गेंदों पर आठ चौकों से 66 रन बनाये। उपेंद्र यादव और प्रशांत अवस्थी ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी लेकिन सैफ ने तीन अहम विकेट लेते हुए नार्थ ईस्टर्न रेलवे को खासा झटका दिया।

प्रदीप

वार्ता

More News
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
image