Friday, Mar 29 2024 | Time 11:52 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


सक्का ने बनाया विश्व का सबसे छोटा सोने का सूक्ष्म एश ट्रे

उदयपुर 06 दिसम्बर (वार्ता)राजस्थान में उदयपुर के स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का ने 23 केरट सोने से विश्व का सबसे सूक्ष्म एस्ट्रे का निर्माण किया है। श्री सक्का ने मात्र 0.500 मिलीग्राम सोने से निर्मित इस कलाकृति के माध्यम से शहर के प्रमुख एवं सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों को वस्तु स्थिति एवं धूम्रपान के दुष्प्रभाव बताते हुए इसे छोड़ने का आह्वान किया है एवं जागरूकता संदेश दिया है। श्री सक्का ने इस एश ट्रे मे सूक्ष्म नरकंकाल के साथ फिल्टर लगी सिगरेटनुमा आकृति बनाकर धूम्रपान छोड़ने का संदेश दिया है। उन्हाेंने दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे छोटी कृति है। रामसिंह पारीक रमेश वार्ता

There is no row at position 0.
image