Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:27 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


सलमान अली बने इंडियन आइडल सीजन 10 के विजेता

सलमान अली बने इंडियन आइडल सीजन 10 के विजेता

मुंबई, 24 दिसंबर (वार्ता) हरियाणा के मेवात के रहने वाले सलमान अली ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का दसवां सीजन जीत लिया है।

अपने सुरों से करोड़ों भारतीयों के दिल जीतने वाले सिंगर सलमान अली ने रिएलिटी शो इंडियन आइडल 10 का खिताब जीत लिया है। सलमान अली ने फाइनल में हिमाचल प्रदेश के अंकुश भारद्वाज को हराया। शो में हुई लाइव वोटिंग के आधार पर सलमान को विजेता घोषित किया गया। सलमान अली को ट्रॉफी के अलावा एक कार और 25 लाख रुपये की राशि भी दी गयी।

फाइनल राउंड तक सलमान अली, नीलांजना रे, नितिन कुमार, विभोर पाराशर और अंकुश भारद्वाज पहुंचे थे। पच्चीस हफ्ते तक चले शो के कंटेस्टेंट को दो करोड़ 55 लाख लोगों ने वोट किया। इस साल सात जुलाई को शुरू हुआ इंडियन आइडल का ये सीजन काफ़ी चर्चा में रहा।

शो में सेकेण्ड रनर अप यानी तीसरा स्थान नीलांजना रे को मिला। उन्हें पांच लाख रुपये का चेक मिला। शो में नितिन कुमार और विभोर पराशर को तीन-तीन लाख रुपये मिले। फिनाले में शाहरुख़ खान अपनी फिल्म ज़ीरो का प्रमोशन करने आये और उनके साथ उनकी अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी थीं। तीनों ने खूब मनोरंजन किया। शो के फाइनल के मौके पर बप्पी लाहिरी, संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के प्यारेलाल शर्मा और शिल्पा शेट्टी सहित कई दिग्गज मौजूद थे।

सलमान अली ने सिर्फ छह साल की उम्र में गायकी शुरू कर दी थी। सलमान अली को मेवात में मलंग नाम से जाना जाता है। वह जागरण और शादी पार्टियों में गाया करते थे। सलमान अली सारेगामापा लिटिल चैंप्स शो के रनरअप रहे थे। पिता कासिम अली दिल्ली के गायक उस्ताद इकबाल हुसैन से संगीत की तालीम दिलाई। सलमान अली का परिवार इतना गरीब था कि उनके घर पर टीवी भी नहीं था, सलमान अली का जब कार्यक्रम आता था तो उनका परिवार पड़ोसियों के घर टीवी देखने जाता था।

इस शो का जिम्मा अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी को जज के रूप में दिया गया था, लेकिन हैशमीटू अभियान के तहत संगीन आरोप लगाने के कारण अनु मलिक को यह शो बीच में छोड़ना पड़ा था और बाद में उनके जगह जावेद अली नजर आए।

प्रेम.श्रवण

वार्ता

image