Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:12 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


समस्तीपुर सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर माले का सदन में हंगामा

समस्तीपुर सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर माले का सदन में हंगामा

पटना 24 जुलाई (वार्ता) बिहार विधानसभा में आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) के सदस्यों ने समस्तीपुर सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर हंगामा किया ।

विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही भाकपा-माले के सत्यदेव राम ने समस्तीपुर सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर दिए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग की। इस पर सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा, “यदि आप सही समय पर इसे उठाएंगे तो उसका निदान भी निकलेगा। अभी प्रश्नकाल का समय है इसलिए उसे होने दें।” सभा अध्यक्ष के आग्रह पर माले के सदस्य अपनी सीट पर बैठ गए और उसके बाद प्रश्नकाल शुरू हो सका।

प्रश्नोत्तर काल समाप्त होने के बाद सभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने भाकपा-माले के सत्यदेव राम, सुदामा प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के प्रह्लाद यादव, मो. नेमतुल्लाह, नवाज़ आलम तथा राजद के ही समीर कुमार महासेठ, राजेंद्र कुमार, सुधीर कुमार और पूनम कुमारी की ओर से दिए गए तीन अलग-अलग कार्यस्थगन प्रस्ताव को नियमानुकूल नहीं पाते हुए अमान्य कर दिया।

शिवा सूरज

जारी (वार्ता)

image