Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:18 Hrs(IST)
image
खेल


समीर वर्मा और सिंधु पर होगा भारतीय चुनौती का दारोमदार

समीर वर्मा और सिंधु पर होगा भारतीय चुनौती का दारोमदार

लखनऊ 17 जनवरी (वार्ता) नवाब नगरी लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुर सुपर 300 में मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत मंगलवार से होगी।

गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में 23 जनवरी तक होने वाली इस चैंपियनशिप में दिल्ली में हुए इंडिया ओपन इंटरनेशनल में पुरुष एकल विजेता लक्ष्य सेन और युगल विजेता चिराग शेट्टी और सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी निजी कारणों से नहीं खेलेंगे। इसके चलते अब मोदी बैडमिंटन में 2017 व 2018 के विजेता रहे समीर वर्मा पर भारतीय चुनौतियों का दारोमदार होगा। पुरुष एकल से मोदी बैडमिंटन में साल 2012 और 2015 के चैंपियन रहे पी.कश्यप भी नहीं खेलेंगे।

वहीं ओलंपिक कांस्य विजेता सायना नेहवाल के फिटनेस की समस्या के चलते हटने के कारण ओलंपिक रजत पदक विजेता और 2017 की महिला एकल चैंपियन सिंधु खिताब के लिए प्रबल दावेदारी करेंगी। चैंपियनशिप की शुरुआत सीधे मुख्य ड्रा के मुकाबलों से होगी।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 1,50,000 अमेरिकी डालर की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप के मुकाबले चार कोर्ट पर खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में कल मुकाबलों की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। इस चैंपियनशिप में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।

वहीं दिल्ली में हुए इंडिया ओपन में कोरोना संक्रमित हुए विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और बी साई प्रणीत भी मोदी बैडमिंटन में नहीं खेलेंगे। इसके साथ ही इंडिया ओपन में कोरोना पॉजिटिव हुए अश्विनी पोनप्पा, एन सिकी रेड्डी भी नहीं खेलेंगे। वहीं इंडिया ओपन से पहले कोरोना संक्रमित हुए मनु अत्री और बी.सुमित रेड्डी भी मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक उत्तर प्रदेश सरकार है तथा सह प्रायोजक अडानी इंटरप्राइजेज, ड्रीम इलेवन एवं बलरामपुर चीनी मिल है। मेदांता व चरक पैथोलॉजी द्वारा मेडिकल सपोर्ट दिया जा रहा है। चैंपियनशिप में कड़े कोरोना प्रोटोकाल लागू होंगे। इसके चलते टूर्नामेंट के लिए आने वाले सभी खिलाड़ियों सहित आफिशियल की अनिवार्य कोरोना आरटीपीसीआर जांच हो रही है। इसके साथ नियमित रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। हर खिलाड़ी, तकनीकी आफिशियल और प्रांयोजकों की एंटीजन निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही बैडमिंटन हाल में प्रवेश दिया जाएगा।

प्रदीप राज

वार्ता

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image