Friday, Apr 19 2024 | Time 20:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोरोना को रोकने के लिए चिह्नित कर कराई जा रही है सैंपलिंग

कोरोना को रोकने के लिए चिह्नित कर कराई जा रही है सैंपलिंग

धौलपुर 17 जून (वार्ता) राजस्थान के धौलपुर जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद सब्जी का कारोबार करने वाले लोगों की तादात बढ़ी है और इनके जरिए कोरोना फैलने से रोकने के लिए चिह्नित कर सैंपलिग कराई जा रही है।

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि अभी तक सामने आया है कि डोर-टू-डोर कारोबार से जुड़े लोग अधिकांश संक्रमण की चपेट में आए हैं। ऐसे में पहले ऐसे लोगों को चिह्नत कर सैंपलिंग कराई जा रही है।

बताया जा रहा है कि जिले में करीब आठ हजार से अधिक लोग सब्जी के कारोबार से जुड़े हुए हैं। इसी तरह आठ हजार से अधिक ही दूध वाले हैं, जो डेयरी और घर-घर दूध पहुंचाने के कारोबार में लगे हुए हैं।

मंगल जोरा

वार्ता

image